करण मेहरा बोले : निशा के पास अब मेरा बेटा सेफ नहीं

टीवी कपल निशा रावल और करण मेहरा के बीच उनके बेटे कविश को लेकर भी खींचतान देखने को मिल रही है। करण मेहरा को अपने बच्चे की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि कविश अपनी मां निशा के पास सुरक्षित नहीं है। निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस पर करण ने कहा कि निशा झूठ बोल रही हैं। मैंने किसी भी तरीके से कभी भी निशा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। करण और निशा के विवाद पर टीवी सेलेब्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. ऐसा लग रहा जैसे टीवी इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई हो। निशा के दोस्त उनके लिए इंसाफ मांग रहे है। उनका कहना है कि करण कई सालों से निशा के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें मालूम था और वे इसे लेकर चुप थे। बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल अपने घरेलू हिंसा मामले को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते दिन निशा रावल ने पति और ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में करण मेहरा ने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया था।