छोटे परदे पर कमाल कर रही कुनिहार क्षेत्र से संबंध रखने वाली हिमाचल की बेटी अलीशा पंवर

मंजिले उन्हें ही मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है। पँखो से कुछ नही होता हौंसलो से उड़ान होती है। ये पंक्तिया कुनिहार क्षेत्र के ऊंचा गावं की अलीशा पंवर पर सटीक बैठती है। बचपन से ही अभिनय के शौक के कारण आज अलीशा छोटे पर्दे पर कामयाबी की बुलंदिया छू रही है। छोटे पर्दे पर इश्क में मर जावां, थपकी प्यार की, जवांई राजा, बेगू सरायं, मेरी गुडिया जैसे धारावाहिकों से विख्यात होने वाली अलीशा पंवर इन दिनों धारावाहिक 'तेरी मेरी इक जिंदड़ी ' में निभा रहे किरदार को लेकर चर्चा में है। कुनिहार में मीडिया से विशेष बातचीत में अलीशा पंवर के पिता दिनेश पंवर ने बताया कि सोमवार से ज़ी टीवी पर रात को 8 बजे आने वाले इस धारावाहिक में अलीशा एक नए अवतार में नजर आएगी।उसका किरदार आत्मविश्वास व जनून से भरी एक पंजाबी लड़की का है। धारावाहिक में प्रेम कहानी कई अनूठे मोड़ो से गुजरती है। अवनीत का किरदार निभा रही अलीशा अपने इस नए धारावाहिक के चरित्र को लेकर काफी उत्साहित है, क्योंकि उनका इस धारावाहिक में किरदार उनके पहले के धारावाहिको से बहुत ही अलग है। कुनिहार क्षेत्र की इस होनहार बेटी के नए धारावाहिक के लिये प्रदेश सहित कुनिहार क्षेत्र सतीश मित्तल, राधा रमन शर्मा, पीयूष ठाकुर, सुमित मित्तल, हिमांशु , हरजिंदर, अनिल, सुरेश सहित ग्रामीणों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुनिहार क्षेत्र की अलीशा पंवर ने छोटे पर्दे पर अभिनय से अपनी एक छाप छोड़ी है व देश मे कुनिहार व प्रदेश का नाम रोशन किया है।