नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने पूर्व पत्नी आलिया द्वारा लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते लंबे समय से अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनकी पूर्व पत्नी अलिया सिद्दीकी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ दी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि वो किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन ये उनकी भावनाएं हैं जो वो अपने फैंस के सामने रख रहे हैं। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक्टर ने इसके साथ अपना बयान भी अटैच किया है। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों और अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरी खामोशी की वजह से मुझे बुरा इंसान समझा जा रहा है। मैं अब तक इसलिए खामोश था क्योंकि मैं जानता हूं ये सब तमाशा मेरे बच्चे कहीं न कहीं इसे पढ़ेंगे। सोशल मीडिया, प्रेस और कुछ लोग मेरे इस चरित्र हरण का खूब आनंद ले रहे हैं। लेकिन में आप लोगों के सामने कुछ बातें रखना चाहता हूं।'' सिद्दीकी ने आगे ट्ववीट करते हुए लिखा, ''सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं और आलिया कई सालों से अलग रह रहे हैं और हमारा तलाक हो चुका है।'' इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया, ''क्या मुझे कोई इस बात का जवाब देगा कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे। मुझे स्कूल से लगातार लेटर आ रहे हैं कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। ''