200 करोड़ की रंगदारी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ED की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को शनिवार प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में पेश होना था, लेकिन वो पूछताछ के लिए दिल्ली में हाजिर नहीं हुईं। यह लगातार दूसरी बार है, जब वो ईडी के नोटिस के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं। हालांकि जैकलीन किसी शूटिंग की व्यस्तता की वजह से दिल्ली नहीं आईं या कोई और वजह थी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह मामला तिहाड़ जेल में 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है। इसका मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के भीतर से पूरा रैकेट चला रहा था।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस ने इसी साल यानी कि 2021 में गिरफ्तार किया है। जहां सुकेश पर आरोप है कि उन्होंने जेल के अंदर ही बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाया। सुकेश ने जेल से एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने जब इस केस को समझते हुए जेल में रेड किया तो सुकेश के सेल से उन्हें 2 मोबाइल फोन भी मिले थे। सुकेश चंद्रशेखर पर पहले भी ऐसे कई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग चुके हैं. इसके पहले लीना के साथ मिलकर सुकेश ने 2013 में कैनेरा बैंक के साथ फ्रौड किया था। जिसके बाद इस जोड़ी को मुंबई पुलिस ने 2015 में फ्रौड के चक्कर में गिरफ्तार किया था।