अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट-अटैक से निधन
( words)

बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर सामने आई है, मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राज कौशल की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, राज कौशल की उम्र मात्र 49 वर्ष थी। बता दे राज कौशल ने रविवार को ही दोस्तों के साथ पार्टी की थी और सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया था कि 'उनका रविवार का दिन शानदार रहा।' गौरतलब है कि राज ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू', 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था तो वहीं उन्होंने 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' 'प्यार में कभी-कभी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। उनकी अकस्मात मौत से बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर है।