बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ही तरफ से हरी झंडी मिली है। फिल्म ने शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखा है। फिल्म ने रिलीज के अपने चौथे दिन करीब 13 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज की गई थी और बुधवार को रिलीज होने की वजह से इसे एक एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है। हालांकि फिल्म को गुरुवार और शुक्रवार को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब शनिवार को इसमें उछाल देखा गया है। शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 8.75 करोड़ नेट कलेक्शन की थी। अपने तीसरे दिन तक, फिल्म ने लगभग 31.75 करोड़ की कुल कमाई की थी, लेकिन शनिवार की संख्या को जोड़ने के साथ, 'तू झूठी मैं मक्कार' 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है।