सामंथा- नागा चैतन्य के तलाक पर राम गोपाल वर्मा का बड़ा बयान, जानिए पूरा मामला

साउथ स्टार और द फैमिली मेन फेम सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का तलाक इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। दोनों के तलाक को लेकर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर किए हैं। अब इस लिस्ट में फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बिना किसी का नाम लिए तलाक को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि शादी में आप नहीं जानते कि आप किस ओर जा रहे हैं, जबकि तलाक में आप को पता होता है कि आप कहां से बाहर निकल रहे हैं’। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘शादी नरक में होती है और तलाक स्वर्ग में बनते हैं’ साथ ही तीसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘ज्यादातर शादियां उतने दिन भी नहीं चल पाती हैं, जितने दिनों तक उनके शादी के फंक्शन चलते हैं, और इसलिए वास्तविक संगीत एक तलाक के कार्यक्रम में होना चाहिए, जहां सभी तलाकशुदा पुरुष और महिलाएं गाना गा सके और डांस कर सकें। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि, ‘शादी ब्रिटिश शासन है और तलाक आजादी है। शादी हिटलर के युद्ध पैदा करने जैसा है, 'जबकि तलाक गांधी जी के स्वतंत्रता की जीत जैसा है'।