इनकम टैक्स ऑफिसर का मैसेज देख करण कुंदररा की खराब हुई हालत, जानिए पूरा मामला

बिग बॉस 15 के बाद से करण कुंद्रा सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं शो खत्म हो चुका है और करण दूसरे रनरअप बने हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी ने शो अपने नाम किया है। शो खत्म हो गया है मगर करण और तेजस्वी का रोमांस अभी भी फैंस को देखने को मिल रहा है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते या किसी कैफे में नजर आ जाते हैं। करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं।
हमेशा कूल अंदाज में दिखने वाले करण कुंद्रा की ट्विटर पर एक मैसेज से हालत खराब हो गई। इस बार एक फैन ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया मगर करण उससे डर गए क्योंकि वो एक इनकम टैक्स ऑफिसर थीं। ट्विटर पर करण की एक फैन ने लिखा कि उन्होंने बिग बॉस 15 अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के लिए देखना शुरू किया था मगर करण कुंद्रा के चार्म से वो काफी इंप्रेंस हो गई हैं और आखिरी तक वह उनके लिए शो देखने लगी थीं।
करण ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- मैम आपकी पहली लाइन पढ़कर तो मैं डर ही गया था। फिनाले से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी हो जानी थी लेकिन थैंक यू। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं वादा करता हूं आप, मैं और मेरा सीए समय पर टैक्स भर देंगे। मेरा मतलब है समय से पहले। आई शपथ। आपको बता दें कि करण और तेजस्वी को बिग बॉस 15 में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने नेशनल टीवी पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था। फैंस उन्हें तेजरन के नाम से बुलाते हैं।