कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की आंधी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार, टूटेंगे कई रिकॉर्ड
KGF 2 Box office Collection: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की आंधी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। लगातार दो हफ़्तों से केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जल्द ही सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। फिल्म ने मंगलवार को 19 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, यदि फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 926 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। ख़ास बात यह है कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अकेले हिंदी मार्केट में 336 करोड़ की कमाई कर चुकी है और कमाई के मामले में जल्द ही बाहुबली और दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस बीच ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की रिलीज को लेकर भी फैन्स के मन में सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘चैप्टर 2’ की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी बनाएंगे।