68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को आज किया जाएगा सम्मानित

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को आज सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री के द्वारा आयोजित किया गया है। इस साल बॉलीवु़ड के साथ साउथ री फिल्म को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएग। विजेताओं की सूची में 2020 की फिल्मों के भी नाम शामिल हैं क्योंकि कोरोना की वजह से 2 सालों से नेशनल अवार्ड का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार के नेशनल अवॉर्ड्स में साउथ फिल्मों का बोलबाला है। इस बार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटारू' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को साल 2020 की सूची से लिया गया है। इस फिल्म को भी आज बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसी सेरेमनी में बीते जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख को भी 'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 68वें फिल्म फेस्टिवल विनर्स का एलान जुलाई में कर दिया गया था। इस साल फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह ने किया। पुरस्कारों की घोषणा जूरी सदस्य धरम गुलाटी ने की।