स्वच्छता ही सेवा में प्रत्येक व्यक्ति करे श्रम दान - मलेंद्र
इंदौरा ब्लॉक से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरु
विधायक मलेंद्र राजन ने जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
इंदौरा/मनीष ठाकुर: गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में प्रदेश में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा विषय पर स्वच्छता संकल्प पखवाड़े में जन जागरुकता हेतु रथयात्रा व रैली का आयोजन किया गया। समिति हॉल इंदौरा में बी.डी.ओ. सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में रखे गए कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, पौंग बांध विस्थापन पुनर्वास बोर्ड सलाहकार समिति निदेशक कुलदीप कीपा, डॉ. विशाल, बी.डी.सी. जसबीर कटोच, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता देवी, पूर्व उप प्रधान मनोहर पिंकी, अनिल कटोच, कर्ण सिंह लीची विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता को लेकर यह अभियान केवल कार्यक्रमों तक ही सीमित न रह जाए, इसे जन जन तक पहुँचाना होगा, अपने सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता को एक संकल्प के रूप में अपनाना होगा, तभी ऐसी रैलियां कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह अभियान प्रत्येक व्यक्ति के लिए है, इसलिए राजनितिक दृष्टिकोण से ऊपर उठकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस तरह के अभियान को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु भी प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए पूर्णतः सजग हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान तभी सार्थक होगा यदि प्रत्येक व्यक्ति आज लिए जा रहे संकल्प को अपनी रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए और प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग इस अभियान को मिले और 2 अक्तूबर तक इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत इस तरह के न केवल कार्यक्रम आयोजित करे, बल्कि स्वच्छता को लेकर श्रम दान करे ।
उन्होंने खण्ड विकास कार्यालय इंदौरा से राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनौर तक आज शुरू की गई रथयात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया व स्वच्छता ही सेवा संकल्प 2024 अभियान ब्लॉक इंदौरा का शुभारंभ किया।
रैली के दौरान विभागीय कर्मचारियों, महिला मंडल की सदस्यों व अन्य लोगों ने चनौर तक रैली के दौरान साफ सफाई भी की।
चनौर में स्वच्छता सेवा पर कार्यक्रम आयोजित
वहीं ग्राम पंचायत चनौर में भी स्वच्छता ही सेवा विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यहाँ विकास खण्ड इंदौरा कार्यालय से निकली रैली का स्थानीय पंचायत प्रधान जीवन सिंह, उप प्रधान राम लुभाया व गांव वासियों ने स्वागत किया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनौर में भी विधायक ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की संदेश दिया व स्वच्छता की औपचारिक रूप से शपथ दिलाई। इस दौरान उक्त स्कूल के नन्हें बच्चों ने भी स्वच्छता को लेकर नारा लेखन, वाचन, नाटक व अन्य प्रस्तुतियां पेश कीं।