जसवां: परागपुर - सीएचसी रक्कड़ में 24 घंटे सुविधाएँ देने को लेकर जताया आभार
प्रदेश में सत्तासीन जयराम सरकार द्वारा हाल ही में 24 अगस्त को सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सीएचसी रक्कड़ में 24×7 आपातकालीन सुविधाएं प्रदान करने पर शुक्रवार को रक्कड़ में मुख्यमंत्री व उद्योग एवं परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें तहसील रक्कड़ की विभिन्न पंचायतों के लोग शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए जसवां-परागपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु उनकी लंबे अरसे से लंबित मांग पर उद्योग मंत्री द्वारा दो सरकारी बसों का शुभारंभ करेंगे तथा इससे क्षेत्र की लगभग 25 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। इन बस सुविधाओं में एक बस पठानकोट से दियोटसिद्ध वाया चपलाह, भरोली-जदीद, शांतला, बंगाणा होते हुए दियोटसिद्ध के लिए रवाना होंगी तथा दूसरी बस सेवा की शुरुआत रक्कड़ से धर्मशाला रुट पर शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि तहसील रक्कड़ के लोगों को जिला मुख्यालय धर्मशाला में अपने जरूरी कार्यों को निपटाने हेतु पहुंचने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता था तथा अब इस रूट पर सरकारी बस मुहैया होने से उन्हें सुविधा मिलेगी।
