देहरा: डीसी कांगड़ा से मिला किसान सभा रियासत डाडासीबा प्रतिनिधिमंडल
( words)
किसान सभा रियासत डाडा सीबा स्थित स्यूलखड्ड का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह सपेहिया की अध्यक्षता में गुरुवार को उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल से गैरमुरासी किसानों की समस्या के संबंध में मिला। किसान सभा रियासत डाडा सीबा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह स्पेहिया ने बताया जिलाधीश कांगड़ा ने किसानों की समस्या के समाधान करने का पूर्णतः आश्वासन भी दिया है। इस दौरान सभा के सचिव विरेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, अजीत सिंह ,रक्षपाल सिंह व मलकीत सिंह मौजूद रहे।
