फतेहपुर: उपायुक्त ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायज़ा, निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने गत देर शाम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। गौरतलब है कि फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबन्धों के दृष्टिगत पुलिस तथा प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही सहित हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि निगरानी रखने के लिए गठित टीमों तथा पुलिस अधिकारिओं द्वारा सीमांत राज्य से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग सुनिश्चिती की है जिस कारण यहां पर सुरक्षा इंतजामों में किसी भी प्रकार की ढ़ील नहीं बरती जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी सभाओं, रैलियों तथा प्रचार के लिए प्रयोग में आने वाली गाड़ियों के पूर्व अनुमति पत्र को जांचने सहित अन्य वाहनों की चेकिंग व सामान की तलाशी सुनिश्चित बनाने के भी अधिकारिओं को निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारिओं से कहा कि मतदान में कम समय रह जाने के कारण सभी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने सौंपे गए दायित्व को बखूवी निभाने के अधिकारिओं को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अन्य सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा व्यवस्था को ओर चुस्त-दरुस्त व चाक-चौबंद बनाने के भी निर्देश दिए।
