फतेहपुर: धौलपुर में गहराया पानी का संकट
उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत टटवाली पंचायत के धौलपुर गांव में पिछले लगभग 8 दिन से पीने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। लोगों को घरों में पीने के पानी को लाने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है जोकि कई समय से प्रयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। सैन्य लोगों का कहना है कि 8 दिनों से खराब मोटर को ठीक करना तो दूर की बात है, मोटर को उक्त स्थान से खोला तक नहीं गया है जबकि उसे ठीक करवाने के लिए भी 1 से 2 दिन का समय और लग सकता है। वंही आज यानि मंगलवार को विभाग की नज़रअंदाज़ी देखते हुए स्थानीय लोग भारी संख्या में उक्त स्कीम पर पहुंचे व वहां पर ताला लगा दिया। लोगों ने विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस बारे में जब सहायक अभियंता विजय नाग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से ही मोटर खराब चल रही है, जबकि लोगों का कहना था कि पिछले 8 दिन से मोटर बंद है और पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। विजय नाग ने बताया कि एक-दो दिन में मोटर को ठीक करके उसे चालू कर दिया जाएगा।
