फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार सहित मां ज्वालामुखी में नवाया शीश
( words)
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिपूर्वक मां के दर्शन किए। उन्हें मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से तहसीलदार ज्वालामुखी दीनानाथ यादव ने मां की तस्वीर चुनरी और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके कई समर्थकों और प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। मां के दरबार में आकर शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने सिर्फ इतना बोला कि उन्हें काफी शांति और सुकून यहां पर आकर मिला है और हिमाचल प्रदेश में वे जब भी आते हैं उन्हें अपने आप में अध्यात्मिक बल मिलता है।
