रिकांगपिओ व कल्पा में किया वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन
रिकांगपिओ. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र रिकांगपिओ द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान रिकांगपिओ व कल्पा में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। रिकांगपिओ में आयोजित शिविर में सहायक महाप्रबंधक वीरेंद्र शर्मा व दिल बहादुर नेगी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इन शिविरों में स्थानीय लोगों व स्वयं सहायता समूहों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविरों के दौरान वित्तीय साक्षरता केंद्र रिकांगपिओ के समन्वयक राजीव नेगी द्वारा लोगों को गोइंग डिजिटल और गो सिक्योर, स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना का गठन और उसकी कार्यशैली, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, प्रधा मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आजकल बहुत से लोग जानकारी के अभाव में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। हालांकि बैंकों द्वारा लोगो को इस बारे में बार बार जागरूक भी किया जा रहा है परन्तु फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे भी लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक करें ताकि लोग इससे बच सकें।