दीपावली त्योहार पर आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग डाडा सीबा मुस्तैद
दीपावली त्यौहार पर कोई ऐसी अनहोनी न हो इसके लिए डाडा सीबा अग्नि शमन विभाग ने आग से निपटने के लिए बुधबार को एक आपात बैठक का आयोजन किया। फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित हुई इस बैठक मे एहम रणनीति तैयार की गई। फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने कहा, दीपावली के महापर्व को मध्यनजर रखते अग्निशमन विभाग डाडा सीवा के कर्मचारियों ने आगजनी से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। इन्होने कहा कि 25 अक्टूबर से दीपावली तक 14 कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन्होंने बताया कि वाहनों के लिए पानी की व्यवस्था ठीक कर ली गई है। जल शक्ति विभाग डाडा सीबा द्वारा एक वैकलपिक पानी का हाईड्रेन्ट बाबा राड़ा मन्दिर के साथ लगा दिया गया है , जिसमें पानी 24 घण्टे ठीक प्रैशर के साथ अमरजैन्सी में लिया जा सकता है। फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने लोगो से अपील की है कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है। इसलिए इसे दीये जलाकर ही संपन्न करे। अगर पटाखे आदि चलाने है तो ग्रीम पटाखो का प्रयोग करे, अगर कहि कहीं भी आगजनी होती है तो लोकल फोन नंबर 01970-289011, 101, 100, नम्बर पर सूचना और पता सही-सही दे ताकि समय की बचत करके आगजनी से निपटा जा सके।