सुंदरनगर कांग्रेस को झटका, घड़ोई पंचायत के चार लोगों ने थामा भाजपा का दामन
( words)
सुंदरनगर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घडोई के चार लोगो ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
जानकारी देते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता पूरी तरह से परेशान हैं जिस कारण लोग लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को निहरी क्षेत्र की घडोई पंचायत के उमादत, वेगाराम, तेजेन्द्र और किरण कुमार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है जिनका हार पहनाकर भाजपा में स्वागत किया गया है। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल और केंद्र में कांग्रेस का कोई भी वजूद नहीं है इसी कारण लोग लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं।