देहरा ब्लॉक में एफपीओ का हुआ गठन, डॉक्टर आरएस मनहास ने दी जानकारी
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एफपीओ डॉक्टर आरएस मनहास एसएफएसी द्वारा भारत सरकार की 10 हज़ार एफपीओ की स्कीम के तहत ,देहरा ब्लॉक में एक एफपीओ, देहरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया गया। वंही इस दौरान देहरा ब्लॉक के प्रगतिशील किसानों को चुनकर एपीओ की मैनेजमेंट कमेटी का भी गठन किया गया। बता दें कि इस एफपीओ द्वारा देहरा ब्लॉक के सभी किसान अपने उत्पादों का बेहतर विपणन कर सकते हैं, जिससे किसानों को उनके उत्पादन का बेहतर बाजार मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। इस संगठन के माध्यम से भारत सरकार की भिन्न-भिन्न कृषि योजनाओं ,तकनीकी ज्ञान व आर्थिक मदद किसानों को मिल सकेगी। इस अवसर पर आयुष विभाग के उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी बृज नंदन शर्मा ने उपस्थित होकर अपनी सुभ कामनाएं दीं। इस बैठक में ताराचंद, नरेंद्र शर्मा, विजय राणा, विनय दयालप्रीत, प्रीतम चंद, देवराज संजीव कुमार, रमा देवी, अनिल कुमार जगदीश राम, विपिन कुमार, रविंद्र कुमार, पूजा देवी, डाक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर धीरज, डॉक्टर संजीव एवं सहारा संस्था घलौर के संस्थापक अनूप वशिष्ठ उपस्थित रहे।
