वी ऍम आर टी कैप्टेन सौरभ कलिआ मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में फ्रेशर पार्टी आयोजित
वी ऍम आर टी कैप्टेन सौरभ कलिआ मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में बी एस सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश एवं सुमन बोध, प्रिंसिपल नर्सिंग अफसर (राजेंद्र प्रशाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। द्वीप प्रज्जवलित एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फ्रेशर्स पार्टी में मिस राधीना ने मिस फ्रेशर , मिस सिमरन कौर ने मिस पर्सनॅलिटी एवं मिस पीहू सूद ने मिस ब्यूटीफुल का ख़िताब जीता। प्रिंसिपल रिया सूद एवं समस्त स्टाफ ने प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में शांता कुमार ने छात्राओं को नर्सिंग जैसे उत्कृष्ट प्रोफेशन का चयन करने पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कॉलेज के दूसरे बैच में शत प्रतिशत एडमिशन के लिए कॉलेज के स्टाफ को बधाई दी और हिमाचल की जनता के प्यार और विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज एवं विवेकानंद हॉस्पिटल का सारा स्टाफ मौजूद रहा ।