गगरेट : दौलतपुर अस्पताल में बने सुलभ शौचालय में फैली गंदगी, लोग परेशान
दौलतपुर अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय में गंदगी का आलम है। इस कारण मरीज, उनके तमीदार व स्थानीय लोग परेशान हैँ। हालत यह हैं कि यहां खड़ा होना तक कठिन है। यदि यूं ही शौचालय में गंदगी पसरी रही तो किसी बीमारी के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने सुलभ इंटरनेशनल की मदद से करीब 16 लाख खर्च कर दौलतपुर में अस्पताल इस सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था।
लेकिन बिना देखभाल से इनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। वही, दौलतपुर चौक व्यापार मंडल प्रधान राजीव राजू ,पूर्व नगर पंचायत प्रधान प्रदीप शर्मा,बलवीर ठाकुर, प्रमोद कुमार, भूपिंदर शर्मा,नरिंदर कुमार ने प्रशासन से मांग की है अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय कि साफ -सफाई के लिए नियमित कमर्चारी रखा जाए।