झूठ बोलने के अलावा कोई भी काम गंभीरता से नहीं ले रही है सरकार: शिवा कटोच
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: हिमाचल में सियासत एक बार फिर गरमा गई है भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवा कटोच ने कहा की हाईकोर्ट ने सरकार की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है । हिमाचल भवन की प्रॉपर्टी का अटैच होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 2 साल में ही हिमाचल गिरवी होने की स्थिति पर पहुंचे गया है, प्रदेश सरकार की छवि को हर दिन सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार मिट्टी में मिला रही है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 22 और 23 महीने से कांग्रेस पार्टी की सरकार काबिज है। सत्ता में आने के बाद वर्तमान सरकार ने 1500 संस्थान बंद करने का बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके कारण जनता को भारी परेशानियों से गुजराना पड़ रहा है । हर तरफ से लूट, अराजकता एवं घटालों व राज्य सरकार पर्यटन निगम के 18 होटलों की बंदर बांट अपने चहतों को करना चाहती है। यह संपत्ति कांग्रेस के उन मित्रों को दी जा सकती है जिनको कैबिनेट रैंक के अध्यक्ष जैसा सम्मान नहीं मिल पाया। कांग्रेस की झूठ कि गारंटियों और भ्रष्ट नीतियों के कारण आज हिमाचल कर्ज में डूब गया है।