राज्यपाल ने माता ज्वालामुखी मंदिर में की पूजा अर्चना
( words)
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शक्तिपीठ माता ज्वालामुखी मंदिर कांगड़ा में पूजा अर्चना की।राज्यपाल के तौर पर वह पहली बार मां ज्वाला जी मंदिर आये। पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक भेंट में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने सबकी सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने माता से प्रार्थना की कि हिमाचल विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर रहे। स्थानीय विधायक रमेश धवाला, कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
