GVK - EMRI से यदि 108 सेवा नहीं चल रही है तो बता दें - विपिन परमार
सरकार दे रही पर्याप्त धन, फिर भी कंपनी नहीं चला पा रही 108 सेवा , ये दुर्भाग्यपूर्ण
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने 108 एम्बुलेंस सेवा के सुचारू तौर पर कार्य न करने को लेकर संचालन कंपनी GVK- EMRI को दो टूक चेतावनी दी है। स्वास्थ्य मंत्री का स्पष्ट कहना है कि यदि कंपनी ठीक से काम नहीं कर पा रही है तो खुद इस काम को छोड़ सकती है। सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जाएगी। परमार ने उन आरोपों को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया जहां कंपनी द्वारा सरकार पर पर्याप्त धनराशि मुहैया न करवाने की बात कही जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ये आरोप आधारहीन है। उन्होंने कहा 108 सेवा में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।