हमीरपुर: बारी पंचायत के चाहड़ मोड़ के पास मलबे में फंसी एचआरटीसी बस
हमीरपुर जिले में देर रात भारी बारिश के चलते यहां पर सड़क में जलभराव हो गया है, जिसके चलते एनएच-3 पर निर्माण कार्य के चलते अवाहदेवी- दिल्ली एचआरटीसी बस बारी पंचायत के चाहड़ मोड़ के पास मलबे में फंस गई। वहीं, धर्मपुर जम्मू बस भी दल दल में फसी थी, लेकिन उसे निकाल लिया गया है। वही बारीं मंदिर की चढ़ाई पर भी रात भर से हो रही भारी बारिश के कारण सड़क में दरार आ गई है। उधर कोल्हू सिद्ध में पहाड़ी से आ रही कीचड़ और पत्थर की भरमार लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बारी पंचायत के चाहड़ मोड़ के पास सामने से तेज रफ़्तार में गाड़ी आ रही थी, जिसे पास देते समय अवाहदेवी- दिल्ली एचआरटीसी बस मलबे में धंस गई लेकिन अब बस को निकाल लिया गया। वहीं एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि बस को निकाल लिया गया है। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।