हमीरपुर: ट्रेनिंग से लौट रही 3 अध्यापिकाओं से निजी बस संचालक ने किया अभद्र व्यवहार
** पुलिस में मामला दर्ज
हमीरपुर: डाईट गौना करौर नादौन में चल रही अध्यापकों की ट्रेनिंग में भाग लेकर लौट रही तीन अध्यापिकाओं के साथ एक निजी बस संचालक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक अध्यापिकाएं डाईट सेंटर एक कार में लिफ्ट लेकर नादौन की तरफ जा रही थीं। उसी दौरान निजी बस संचालक ने कार का रास्ता रोककर इन्हें नीचे उतार दिया। कार चालक को धमकाया कि उसने इन्हें लिफ्ट क्यों दी है इनकी बस पीछे से आ रही है। निजी बस संचालक के इस अभद्र व्यवहार की शिकायत एक अध्यापिका ने पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में अब आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अगली कार्रवाई मामले में की जा रही है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वो राजकीय पाठशाला समीरपुर में बतौर जेबीटी अध्यापिका तैनात है। अपने घर से प्रतिदिन इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए डाइट गौना करौर में 16 सितंबर से प्रशिक्षण के लिए आवाजाही कर रही है। बीती 19 सितंबर को जब वो अपनी तीन सहयोगी अध्यापिकाओं के साथ शाम को छुट्टी होने के पश्चात डाइट गौना के मेन गेट पर बस का इंतजार कर रही थी। उसी समय एक निजी कार सड़क से गुजर रही थी। कार चालक से उन्होंने अपनी सहयोगी अध्यापिकाओं के साथ नादौन तक लिफ्ट मांगी, जैसे ही वह अपनी सहयोगियों सहित गाड़ी में बैठी तो लगभग 50 मीटर के बाद एक आदमी ने सड़क के बीचोंबीच इनका रास्ता रोक दिया। उक्त व्यक्ति ने कार चालक को धमकाना शुरू कर दिया। उसे और उसके साथ बैठी अन्य अध्यापिकाओं को पीछे आ रही निजी बस में चलने की धमकी दी। आरोपी को समझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें गाड़ी से उतार दिया।