हमीरपुर: चढ़ाई में चढ़ रहा था ईंटों से भरा ट्रक, अचानक सड़क से लुढ़का, ड्राइवर की हुई मौत
हमीरपुर: शनिदेव मंदिर लंबलू के पास शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। सुबह करीब 8 बजे ईंटों से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया और खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। इस सड़क हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ईंटों से भरा ट्रक चढ़ाई पर चढ़ रहा था। ईंटों से भरा होने के कारण ट्रक अचानक पीछे की ओर सरकने लगा, जैसे ही ट्रक पीछे की ओर हटा तो मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पर मौजूद लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे।
देखते ही देखते ट्रक सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गया। हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ गया, हालांकि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से छलांग लगा दी लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर के शरीर पर गंभीर चोटें थीं। ईंटों से भरा हुआ ट्रक लंबलू से तरक्वाड़ी मार्ग पर जा रहा था। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में क्या तकनीकी खराबी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।