हरिपुर: 48 वर्षीय व्यक्ति घर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर-5 का एक 48 वर्षीय व्यक्ति घर से लापता हो गया है। जिसकी काफी खोजबीन करने के उपरांत भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर परिजनों ने इसकी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को यह व्यक्ति घर से लापता हुआ है। व्यक्ति का नाम सोनी लाल, पुत्र ज्ञान चंद निवासी हरिपुर के रूप में है। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर भी इसकी खोजबीन की है, लेकिन अंततः कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। लापता व्यक्ति लगभग 5 फुट का है जिसने लाल रंग की कमीज तथा ग्रे रंग का हुड पहना हुआ है। इस मामले को लेकर 20 नवंबर को पुलिस थाना हरिपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं व्यक्ति के परिजनों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि यदि किसी को कोई सूचना इस बारे में मिलती हे तो उनके मोबाइल नंबर 98051-55374 व 88943-65860 पर सूचित करें। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस उक्त व्यक्ति को ढूढने का हर सम्भव प्रयास कर रही है, परन्तु अभी तक व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल पाई है। हरिपुर पुलिस ने नजदीकी पुलिस थाना चौकी में भी उक्त व्यक्ति की फ़ोटो भेज दी है।
