रिकांगपिओ :- शरारती तत्त्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे
जिला की ग्राम पंचायत पांगी में शनिवार रात को शरारती तत्त्वों द्वारा चार गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पांगी में भी की है, तथा शीघ्र अज्ञात शरारती तत्वों को पकड़ कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पांगी निवासी योगराज, भूमि सिंह, जितेंद्र व रतनवीर आदि ने बताया कि शनिवार शाम को उन्होंने अपनी ऑल्टो गाड़िया एच पी 25 ए 2013, एच पी 25 सी 0966, एच पी 01 ए ए 0187 व एच पी 25 5754 पांगी बस स्टैंड, सोसायटी व चौक के पास खड़ी की थीं तथा रविवार सुबह जब गाड़ियां देखीं तो पता चला कि रात को किन्ही अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा उनकी चार गाड़ियों के आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिए गए हैं, जिससे उन्हें जहां एक ओर आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस घटना से अब लोगों के वाहन भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर लोगों के वाहन घरों तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे लोगों को वाहन पांगी बस स्टैंड के पास व अन्य स्थानों पर सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं, परन्तु अब शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बाद लोग अपने आप व वाहनों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहीं नहीं क्षेत्र में आय दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, तथा शरारती तत्व बेखोफ लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से पांगी में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे सकें।
वहीं इस बारे में पांगी चौकी प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पांगी के पास चार गाड़ियों के शीशे तोड़ने की शिकायत आई है, तथा पुलिस द्वारा इस बारे में लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, परन्तु अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।