डेंगू और स्क्रब टाईफस जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने के लिए बैठक का आयोजन
डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोग से बचाव के लिए सड़को,गड्डों,नालियों और अन्य किसी भी स्थान पर पानी को एकत्रित न होने दें, तथा अपने घर के आसपास खरपतवार व झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित बनाएं, ताकि मच्छर तथा अन्य कोई जीवाणु पैदा न हो। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने डेंगू व स्क्रब टाईफस के बचाव के लिए आयोजित की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोगों की रोकथाम के लिए नगर परिषद बिलासपुर,घुमारवीें,श्री नैना देवी जी और तलाई में अपने-अपने क्षेत्राधिकार में नियमित रूप से फॅागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लोगों को डेंगू ,स्क्रब टाईफस तथा जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की बैठकों,आगंनबाडी कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करें ताकि घर-घर जागरूकता संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होने उच्च व प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक को भी निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दें कि वे प्रातःकालीन सभाओं में बच्चों को डेंगू, स्क्रब टाईफस तथा अन्य जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करें ताकि घर-घर तक इन रोगों की रोकथाम का संदेश पंहुचाया जा सके। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों पर डेंगू के रोग के फैलने की अधिक संभावनाएं रहती हैं वहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा लोक निर्माण विभाग सड़कों में पड़े गड्डों को भरना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि पेयजल पाईपों को दुरूस्त कर लें कहीं भी लीकेज नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जल भंडारण केन्द्रों में क्लोरीनेशन करवाना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे घरों में भी स्थापित पानी की टंकियों की सफाई व पानी के ठहराव के संदर्भ में पूर्ण जागरूकता बरतें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण डेंगू मच्छर को पनपने का अवसर ना मिल सकें। उन्होंने लोगों से आहवाहन किया कि डेंगू का ईलाज संभव है, इससे घबराएं नहीं, डेंगू के रोग की आंशका होने पर तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में जांच करवाना सुनिश्चित बनाएं। सीएमओ. डा० प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला बिलासपुर में डेंगू का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने डेंगू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि तेज सिर दर्द व बुखार, मांस पेशियों तथा जोड़ों में दर्द,आंखों के पीछे दर्द,जी मिचलाना अथवा उल्टी होना व नाक,मुंह,मसूड़ों से खून आने की स्थिति में तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम. नरेन्द्र कुमार, शशी पाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा, एमओएच डा० परविन्द्र सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।