तियारा : एनएचएम कर्मियाें ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर किया रोष प्रकट
![NHM personnel expressed their anger over their demand for regularization](https://firstverdict.com/resource/images/news/image18404.jpg)
फर्स्ट वर्डिक्ट । कांगड़ा
स्वास्थ्य खंड तियारा में राज्य स्वास्थ्य समिति तियारा के अनुबंध कर्मचारी संघ में अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर रोष प्रकट किया। संघ के अध्यक्ष सुशांत कटोच ने बताया कि इसका अल्टीमेट सरकार को लगभग एक माह पहले ही दे दिया था। कर्मचारी 27 जनवरी से काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट कर रहे थे। कोरोना महामारी के समय अपनी जान-जोखिम में डालकर स्वास्थ्य अनुबंध कर्मचारियों ने अपनी बेहतर सेवाएं दी और लंबे समय से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार अभी तक कोई भी नीति नहीं बना पाई है। कर्मचारियों की मांग है कि जब तक नियमितीकरण की नीति नहीं बनाई जाती, तब तक उन्हें सर्वशिक्षा अभियान, मनरेगा, रोगी कल्याण समिति, आईजीएमसी शिमला, डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, मेडिकल कॉलेज नाहन के कर्मचारियों की तर्ज पर नियमित वेतन व भत्ते दिए जाएं। इस दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति स्वास्थ्य खंड तियारा के सदस्य मौजूद रहे।