हिमाचल के बड़े अस्पतालों में जल्द शुरू होगी OPD

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामलो में भारी गिरावट आई है जिसके बाद अब प्रदेश सरकार हिमाचल के बड़े अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने की तैयारी में है। इसे लेकर सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ से फीडबैक माँगा गया है । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश के कई अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई थी। इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला में भी मेडिसन ओपीडी बंद थी। डीडीयू अस्पताल में भी कोरोना के अलावा अन्य मरीजों का उपचार नहीं हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में एक्टिव मामलो की संख्या अब बस 1088 रह गई है। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना से डेथ रेट भी 0.4 रह गया है। 96 फीसदी के हिसाब से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन, सैंपल की संख्या में कमी नहीं आनी चाहिए। प्रतिदिन 8 हजार से अधिक सैंपल लेने को कहा है। पिछले कल भी हिमाचल प्रदेश में 7841 लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए लिये गए।