आज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमितों ने तोडा दम
( words)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रविवार को कोरोना से तीन की मौत हो गई है । आज नेरचौक में मनाली की 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, हमीरपुर के भोरंज निवासी 70 वर्षीय संक्रमित और कुल्लू के तरगली निवासी 47 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया।
हिमाचल प्रदेश में अब तक 39,406 लोग संक्रमित पाए जा चुकें है और 623 लोगों कि कोरोना के कजहालते मृत्यु भी हो चुकी है l कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर आज पुरे हिमाचल प्रदेश में बाज़ार बंद रहे और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों चलन भी कटे गए l