देहरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एसएमसी कमेटी का चुनाव संपन्न
( words)
विकास खण्ड परागपुर की पंचायत सियूल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियूल की एसएमसी का चुनाव रामदास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मति से शिवराज को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा इसके अतिरिक्त विपिन शर्मा, रुपिंदर शर्मा, अशोक शर्मा, रामदास शर्मा, पत्रकार प्रवीण शर्मा, दविंदर सिंह, तरलोक सिंह, मोनिका, मीनाक्षी, रीता देवी, एसएमसी के सदस्य मनोनीत किए गए। वहीं, इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार मास्टर रामदस विपिन शर्मा ने सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार नवगठित एसएमसी के सदस्य तथा स्कूल का स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
