हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा के कंदरोड़ी में स्थापित होंगे फार्मा उद्योग
( words)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी में 300 बीघा जमीन पर फार्मा उद्योग स्थापित होंगे। सरकारी स्तर पर भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 15 सितंबर को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नई दिल्ली में निवेशकों से मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी इस इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने की संभावना हैं। फार्मा उद्योग स्थापित होने से प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, सिरमौर में करीब 15 बीघा जमीन पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाने की तैयारी है।
