धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
धर्मशाला के इंदौर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के एकल मुकाबलों का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा द्वारा किया गया तथा युगल मुकाबलों का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया द्वारा किया गया। बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष केके शर्मा, महासचिव रजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा यह प्रतियोगिता 3 दिन तक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को किया जाएगा और जो इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहेंगे उनको हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
