हनोल मंदिर में 'भीम के कंचे' उठाते समय 13 साल के बच्चे की मौत...

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हनोल मंदिर में पत्थर उठाने की एक पुरानी परंपरा के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। 13 साल के बच्चे, आर्यन, की मौत हो गई जब उसने 'भीम के कंचे' उठाने का प्रयास किया, जो महासू देवता की कृपा पाने का विश्वास माना जाता है। आर्यन ने कई बार इस पत्थर को उठाने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफल रहा। जब उसके पिता पास नहीं थे, तब उसने अपने बुआ के बेटे के साथ मिलकर इस प्रयास को जारी रखा। इस बार, जैसे ही उसने पत्थर उठाने की कोशिश की, अचानक एक कंचा उसके कान के पास गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। आर्यन की मौत ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया।