30 सितंबर को फिर होगा उग्र प्रदर्शन, देवभूमि जागरण मंच ने अप्रवासी के खिलाफ खोला मोर्चा
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद अभी तक नहीं थमा है। कुल्लू में देवभूमि जागरण मंच की ओर अब 30 सितंबर को विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है, जिसके लिए सभी हिंदू संगठनों का आह्वान किया गया है। देवभूमि जागरण मंच का आरोप है कि कुल्लू के अखाड़ा बाजार में अवैध रूप से जामा मस्जिद का निर्माण किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर अब एक बार फिर से देवभूमि जागरण मंच की ओर से कुल्लू में प्रदर्शन किया जाएगा। देवभूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने कहा, "हम जिलेभर में इन दिनों हिंदूओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, जिसके तहत लोगों को पोस्टर बनाकर जागरूक किया जा रहा है। इसमें हिंदुओं से कहा गया है कि किसी भी अप्रवासी को घर और दुकान किराए पर न दें एवं लोग अप्रवासी दुकानदारों पेंटर, सैलून से कोई लेनदेन न करें और इनका बहिष्कार करें। सभी माताओं बहनों से आग्रह है कि अपने कपड़े हिंदू टेलर से ही सिलाएं। अपने आस पड़ोस में रहने वाले अप्रवासियों पर नजर रखें। खाने पीने का सामान स्थानीय दुकानदार से खरीदें।
गौरतलब है कि देवभूमि जागरण मंच की ओर से 14 सितंबर को कुल्लू में प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन भेजा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 29 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगीं, तो 30 सितंबर को विशाल धार्मिक संचालन कर प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में मस्जिद विवाद को लेकर अब देवभूमि जागरण मंच 30 सितंबर को हिंदू संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगा। शिमला के संजौली से शुरू हुआ मस्जिद विवाद पहले मंडी और बाद में पूरे प्रदेश में फैल गया है। जहां लोगों द्वारा मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं, व्यापार मंडलों द्वारा भी बिना पंजीकरण के रह रहे अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मां की जा रही है। हालांकि सीएम सुक्खू द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी सूरत नहीं बख्शा जाएगा।