शिमला के ढली में निर्माणाधीन फोरलेन टनल के मुहाने पर भारी भूस्खलन
** खुदाई से पहले ही टनल के ऊपर गिर गया पहाड़ी का बड़ा हिस्सा
**बाहर खड़े कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टनल गिरने से अफरा-तफरी मच गई। आज सुबह शिमला में निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। कालका से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल का काम चल रहा था। सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर और मिट्टी गिरनी शुरू हुई थी, इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल ली गई थी। NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने कहा, "जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया। गौरतलब हैं कि शिमला में इन दिनों टनल बनने का काम चला हुआ है। मल्याणा से चलोंठी की ओर फोरलेन की टनल बनाने का काम चल रहा है। हेलीपैड के पास बन रही यह टनल बरसात के कारण गिर जाने से लोगों में डर बैठ गया है।