शिमला में आज झमाझम बारिश, 23 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, राजधानी शिमला और मंडी में शनिवार को जोरदार बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 23 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। एक से 17 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से 10% अधिक बादल बरसे हैं। हालांकि मानसून सीजन में अभी भी 22 फीसदी की कमी चल रही है। शुक्रवार रात को शिमला, सुंदरनगर, धर्मशाला, ऊना, नाहन, पालमपुर, मनाली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सराहन, पांवटा साहिब, जुब्बड़हट्टी में बादल झमाझम बरसे।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। जिसमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर शामिल है। इसके अलावा चंबा, कुल्लू, मंडी किन्नौर और लाहौल स्पीति में मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के साफ रहने का की संभावना जताई है।