कुल्लू: बर्थडे पार्टी मनाकर लौटते वक्त हुआ कार एक्सीडेंट, 3 की मौ**त, 1 घा*यल
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नववर्ष का जश्न मनाकर कार में वापस लौट रहे एक युवक और तीन युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के भूतनाथ पुल के पास फोरलेन सड़क पर देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी से सभी को बाहर निकाला। घायल युवती का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक की पहचान सतपाल के रूप में हुई है, जो कुल्लू का ही रहने वाला था।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सतपाल के दोस्त अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वह अपनी तीन दोस्त के साथ जन्मदिन और न्यू ईयर मनाने कसौल गया था। बीती रात करीब एक बजे कसौल से वापस लौटते वक्त उनकी गाड़ी भूतनाथ के पास पहले पैरापिट से टकराई और बाद में सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे आ गई।
