लाहुल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी का कहर, 90 से अधिक सड़कों पर पड़ा असर

हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति, किन्नौर और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में ताजा बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। शिमला के ऊपरी हिस्सों, कुल्लू, चंबा के भरमौर उपमंडल और इन जिलों के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है और कई जगहों पर तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में सौ से ज्यादा सड़कों पर यातायात ठप हो गया है, जिससे लोगों को आवश्यक सामान की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लाहुल-स्पीति और किन्नौर में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इन दोनों जिलों में लगभग 90 सड़कों पर बर्फ के कारण यातायात अवरुद्ध है। पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि सड़कों को बहाल करने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है और मार्च के अंत तक सड़कों को बहाल करने की योजना है, लेकिन यह सब मौसम के अनुकूल होने पर ही संभव होगा।
सर्दियों में पहले ही निचले इलाकों में पलायन कर चुके लोग अब घरों और मवेशियों की देखभाल के लिए वहां फंसे हुए हैं। छोटे-मोटे इलाज के लिए भी ग्रामीण अब हेलिटैक्सी पर निर्भर हो गए हैं। बीते चौबीस घंटे में बर्फबारी के आंकड़े में गोंडला में 6 सेंटीमीटर, केलांग, कोठी, खदराला और शिल्लारू में 5 सेंटीमीटर, जोत और भरमौर में 4 सेंटीमीटर, हंसा में 2.5 सेंटीमीटर, कुफरी में 2 सेंटीमीटर, कल्पा में 0.8 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 0.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 15 जनवरी से एक बार फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहुल-स्पीति और शिमला जिलों में बर्फबारी का असर ज्यादा होगा, और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। विभाग ने इस स्थिति को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।