हिमाचल में खराब मौसम का येलो अलर्ट, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
**मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अप्रैल से लेकर जून महीने तक पहले लोग भीषण गर्मी से परेशान हुए और अब अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के मुताबिक 18 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही लोगों से वक्त-वक्त पर जारी हो रही एडवाइजरी पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा है। संदीप शर्मा ने कहा की राज्य में अब तक मानसून में 22 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई, हालांकि अगस्त महीने की बात करें, तो अगस्त महीने में अब तक ज्यादा बारिश हुई है। पहले जहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था वहीं, अब येलो अलर्ट जारी किया गया हैं ।