देहरा: नेहरन पुखर में खुला हिमालयन राइडर्स जावा बाइक शोरूम
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते नेहरन पुखर में 14 अक्टूबर यानी गुरुवार को "हिमालयन राइडर " नामक शोरूम का डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ मुकेश कुमार ने रिबन काटकर विधिवत ढंग से उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह पर डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ मुकेश कुमार, निशांत राजपुत सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नेहरन पुखर पेट्रोल पंप के समीप खुले इस नए शोरूम में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड कम्पनी जावा की बाइक उपलब्ध है। वही इस उद्घाटन समारोह मे शौरुम मे मालिक निशांत ठाकुर ने बताया कि यहां क्षेत्र में बाइक का शोरूम खुलना ग्राहकों के लिए फायदे की बात है। इलाके भर के ग्रामीणों को ऐसे उच्च स्तर कम्पनी एवम मॉडल की बाइक की खरीददारी करने हेतु दूर दराज के इलाको में जाना पडता था। शोरूम उद्घाटन के पहले दिन ही यहां बाइक की जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहको की भारी भीड देखी गई।
