शाहपुर बाजार को बचाने की भूख हड़ताल 16वें दिन स्थगित
**हर्ष मल्होत्रा के आश्वासन पर हड़ताल खत्म
**नेशनल हाईवे अथॉरिटी करेगी शाहपुर बाजार मुद्दे पर विचार
शाहपुर बाजार संघर्ष समिति के द्वारा शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए की जा रही भूख हड़ताल को आज 16 वें दिन इंजीनियर श्रेय अवस्थी और कमल कौशल ने जूस पिला करके स्थगित करवा दिया। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत लगवाल, महासचिव नवनीत शर्मा ,सुनील वर्मा, विपिन वर्मा ,तनुज महाजन और आवाज़ ए हिमाचल मीडिया चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष पटियाल सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह हड़ताल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के आग्रह पर स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस विषय पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा और शाहपुर बाजार को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने बताया कि उनकी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि इस मसले पर जो भी संभव हो सकेगा वह किया जाएगा और जनता की समस्या को हल करने का हर संभव प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेगा और उन्हें शाहपुर बाजार के उजड़ने से जो नुकसान होगा उससे अवगत करवाया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में सरकारी नौकरियों का वैसे ही अभाव है और जो लोग स्वरोजगार अपना करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं अगर वह भी इस तरह से उजाड़ दिए जाएंगे तो उनके परिवारों में भुखमरी की स्थिति आ जाएगी जो कि हरगिज़ सहन नहीं किया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि भूख हड़ताल फिलहाल स्थगित की गई है अगर आवश्यकता पड़ेगी तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।