आईएएस अजय कुमार यादव ने संभाला एसडीएम सोलन का कार्यभार
![IAS-ajay-kumar-takes-charge-as-SDM-solan](https://firstverdict.com/resource/images/news/image6192.jpg)
एसडीएम सोलन रोहित राठौर की पदोन्नति व स्थान्तरण के बाद, आईएएस अजय कुमार यादव ने एसडीएम सोलन का कार्यभार संभाला है। अजय यादव मूलतः यूपी के वाराणसी से सम्बंध रखते है। इससे पूर्व उन्होंने ट्रेनिंग अवधि में जिला मंडी में बीडीओ व एसडीएम के पद पर सेवाएँ दे चुके है।
एसडीएम अजय ने कहा कि सबसे पहले वे क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे। बखास तौर पर इन्हें तय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे ताकि विकास कार्यों की गति तेज हो सके। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास को लेकर अधिकारियों से नई योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्हे सिरे चढ़ाने पर प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी प्राथमिकता हकदार व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ दिलवाने की रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सके इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। शहरवासी की सीवर, सफाई व पेयजल समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उनकी कोशिश होगी कि शहरवासियों को उपरोक्त सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम करेंगे। उन्होंने सोलन की जनता से अपील करते हुए कहा कि सोलन के विकासकार्यों को लेकर सुझाव आमंत्रित है।