आईईसी विश्वविद्यालय द्वारा शाहपुर में निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन

अटल शिक्षा कुंज कालूझींडा स्थित आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी ने शाहपुर गाँव में एक निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस शिविर में यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 50 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को अपनी स्थिति में सुधार करने के बारे में विस्तार से समझाया और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक सलाह दी। उन्होंने मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजमेंट ने बताया कि वह निरंतर लोगों की सेवा करने और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर में शाहपुर गाँव के प्रधान वलदेव सिंह, बीडीसी सदस्य रविकांत शर्मा और पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर की सराहना की।