आईईसी विश्वविद्यालय 14 व 15 अगस्त को करेगा 'बीबीएन बाइक राइड' का भव्य आयोजन

• क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल का देंगे संदेश !
सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय भव्य 'बीबीएन बाइक राइड' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से युवाओं को मातृभूमि के सम्मान का सन्देश दिया जायेगा। "क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल'' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 70 बाइकर्स ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।
इस भव्य बाइक रैली का शुभारंभ 14 अगस्त को दिल्ली में होगा जहाँ से दिल्ली के प्रसिद्ध डी आर ई आर (दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स) समूह को मातृभूमि के सम्मान के सन्देश के साथ आईईसी यूनिवर्सिटी की ओर रवाना किया जायेगा। इस रैली के लिए सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
इस कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को आईईसी विश्वविद्यालय के प्रांगण में सभी मिल कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और छात्रों द्वारा देश प्रेम पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इसके बाद दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स, आईईसी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बीबीएन में रैली निकाल कर क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल का संदेश देंगे।
यह कार्यक्रम आईईसी विश्वविद्यालय, इगनाइट हेलमेट व स्टीलबर्ड हेलमेट, बद्दी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जिसका उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने के लिए प्रेरित करना है।