संगड़ाह: पिता छह दिन से लापता, बेटी ने लगाई मदद की गुहार
( words)
जिला सिरमौर के अंतर्गत संगड़ाह उपमंडल के गांव लजवा से ताल्लुख रखने वाले जागर सिंह बीते छह दिन से लापता है। जागर सिंह की उम्र करीबन 55 वर्ष है। जागर सिंह की बेटी प्रियंका ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके पिता की कोई भी सूचना मिलती है तो पुलिस को अथवा 9805121315 और 7876763408 इस नंबर पर संपर्क करें। प्रियंका ने बताया कि उसकी अपने पिता से आखिरी बात तूयूनी तथा अटाल के बीच में फ़ोन के माध्यम से हुई थी। बीते रविवार को दिन के 3 बज कर19 मिनट के बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया। प्रियंका ने कहा कि पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है यदि कोई भी सूचना मिलती है तो उपरोक्त दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें।